scriptयात्रीगण ध्यान दे-इंदौर पहुंचने वाली ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन | Attention to trains arriving passengers platform changes in Indore | Patrika News
रतलाम

यात्रीगण ध्यान दे-इंदौर पहुंचने वाली ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन

रेलवे ने विभिन्न रेलवे स्टेशन से चलकर इंदौर पहुंचने वाली व यहां से चलने वाली यात्री ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन किया है।

रतलामJul 08, 2016 / 08:02 pm

vikram ahirwar

train

train



रतलाम। रेलवे ने विभिन्न रेलवे स्टेशन से चलकर इंदौर पहुंचने वाली व यहां से चलने वाली यात्री ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन किया है। आगामी 11 जुलाई से यह परिवर्तन लागू हो जाएगा। इस वर्ष 6 अप्रैल यार्ड रिमॉडलिंग के चलते रेलवे ने ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन किया था। 28 जून को रल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा द्वारा रतलाम-लक्ष्मीबाई नगर ट्रेन को इंदौर तक बढ़ाने व इसके अलावा अन्य ट्रेन की शुरुआत करने के बाद रेलवे ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदल रही है।

प्लेटफॉर्म नंबर एक से चलेगी-आएगी यह ट्रेनें
इंदौर-त्रिवेंद्रम-इंदौर एक्स, इंदौर-ग्वालियर एक्स, उदयपुर-इंदौर एक्स, नागपुर-इंदौर त्रिशताब्दी एक्सपे्रस, भिंड-इंदौर, उज्जैन-इंदौर, इंदौर-चंडीगढ-इंदौऱ, इंदौर-नागपुर, बरेली-इंदौर-बरेली, इंदौर-मुंबई-इंदौर दुरंतो, इंदौर-यशवंतपुर-इंदौर, इंदौर-देहरादुन-इंदौर, इंदौर-कोचुवली-इंदौर, इंदौर-पुणे-इंदौर, इंदौर-पटना, इंदौर-जयपुर, इंदौर-अमृतसर एक्सपे्रस।

प्लेटफॉर्म नंबर 2 से चलेगी-आएगी यह ट्रेनें
इंदौर-महू डेमू, रतलाम-इंदौर डेमू, जबलपुर-इंदौर एक्स, इंदौर-दिल्ली सराय, इंदौर-उज्जैन पैसेंजर।

प्लेटफॉर्म नंबर 3 से चलेगी-आएगी ट्रेन
महू-इंदौर डेमू, हबीबगंज-इंदौर, इंदौर-भोपाल पैसेंजर।

प्लेटफॉर्म नंबर 4 से चलेगी-आएगी ट्रेनें
इंदौर-हावड़ा-इंदौर एक्सपे्रस, इंदौर-अमृतसर एक्स, इंदौर-हबीबगंज, जयपुर-इंदौर, मुंबई-इंदौर-मुंबई अवंतिका, इंदौर-जम्मू-इंदौर, इंदौर-पुणे एक्स, जबलपुर एक्स, नागदा-इंदौर पैसेंजर, इंदौर-नागपुर त्रिशताब्दी एक्स, इंदौर-नागपुर एक्स, इंदौर-गांधीधाम एक्स।

प्लेटफॉर्म नंबर 5 से चलेगी-आएगी ट्रेनें
इंदौर-जबलपुर-इंदौर एक्स, रीवा-इंदौर-रीवा एक्स, भोपाल-इंदौर पैसेंजर, मक्सी-इंदौर-मक्सी पैसेंजर, जम्मूतवी-इंदौर एक्स, इंदौर-छिंदवाड़ा पेचवेली पैसेंजर, कोटा-इंदौर-कोटा इंटरसिटी।

प्लेटफॉर्म नंबर 6 से चलेगी-आएगी ट्रेनें
इंदौर-जोधपुर-इंदौर एक्स, गांधीनगर-इंदौर शांति एक्स, इंदौर-उदयपुर एक्स, इंदौर-बिलासपुर एक्स नर्मदा एक्स।

Hindi News/ Ratlam / यात्रीगण ध्यान दे-इंदौर पहुंचने वाली ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो