scriptइस माह चल सकती है अजमेर-इंदौर ट्रेन | Ajmer-Indore train can run this month | Patrika News
रतलाम

इस माह चल सकती है अजमेर-इंदौर ट्रेन

रेलवे बोर्ड ने क्यू ट्रैक के रास्ते इंदौर तक अजमेर-रतलाम ट्रेन को चलाने
की अनुमति दे दी है। इसकी फाइल रेलमंत्री के पास थी। वहां से मंजूरी हो गई
है।

रतलामOct 24, 2016 / 07:37 pm

vikram ahirwar

train

train




रतलाम। रेलवे बोर्ड ने क्यू ट्रैक के रास्ते इंदौर तक अजमेर-रतलाम ट्रेन को चलाने की अनुमति दे दी है। इसकी फाइल रेलमंत्री के पास थी। वहां से मंजूरी हो गई है। ये मंजूरी पश्चिम रेलवे के पास पहुंची। अब मंडल में जोन से अनुमति का इंतजार है।

क्यू ट्रैक पर सितंबर माह में मंडल पहले ही मालगाड़ी चलाने की शुरुआत कर चुका है। तब से अब तक यात्री ट्रेन चलाने की अनुमति का इंतजार हो रहा है। पहले ये दावा किया था कि पश्चिम रेलवे ही ये अनुमति दे देगा। इसके बाद ये मामला रेलवे बोर्ड होते हुए रेल मंत्री तक पहुंचा। अब सोमवार को बोर्ड ने मंत्री के अनुमोदन के बाद पश्चिम रेलवे को अनुमति दे दी है। हालंाकि मंडल में शाम तक पश्चिम रेलवे से अनुमति का इंतजार किया जाता रहा।

इस सप्ताह चलाने की बात

मंडल के परिचालन विभाग के अनुसार उनकी ट्रेन चलाने को लेकर तैयारी पूरी है। बस अनुमति मिल जाए। इसके बाद दो दिन में अजमेर-रतलाम ट्रेन को इंदौर तक बढ़ाया जाएगा। रतलाम से ये ट्रेन रात को 9 बजे बाद निकलेगी व रात करीब 10.30 बजे बाद इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार इंदौर से सुबह 4.30 बजे बाद चलकर सुबह करीब 6 बजे रतलाम आएगी। यहां से ये ट्रेन सुबह 6.30 बजे करीब अजमेर के लिए रवाना होती है। फिलहाल रात 8.55 बजे आकर पूरी रात यहीं रहती है।

अनुमति का कर रहे इंतजार

बोर्ड ने ट्रेन के फेरा विस्तार की अनुमति दे दी है। पश्चिम रेलवे से अनुमति मिलते ही ट्रेन को चलाया जाएगा। संभवत इस सप्ताह से मंजूरी आ जाएगी।

-पवन कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, रतलाम रेल मंडल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो