कई एमएनसी के प्रमुख हैं भारतीय मूल के लोग

सुंदर पिचाई गूगल के नए सीईओ बने हैं. गूगल ने कंपनी में बदलाव कर के नई कंपनी अल्फाबेट बनाई है. लेकिन गूगल की ज़िम्मेदारी पिचाई के पास होगी.

लेकिन पिचाई अकेले नहीं हैं. भारतीय मूल के कई सीईओ आज दुनिया की जानी मानी बहुराष्ट्रीय कंपनियों की अगुआई कर रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही और लोगों के बारे में

सत्या नडेला

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ नडेला हैदराबाद में पैदा हुए और मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से उन्होंने पढ़ाई की.

आगे चलकर उन्होंने अमरीका की शिकागो यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कांसिन में भी पढ़ाई की. तेलुगूभाषी नडेला की डिग्री इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है.

माइक्रोसॉफ्ट से लंबे समय तक जुड़े रहे नडेला को वर्ष 2014 में कंपनी का सीईओ नियुक्त किया गया.

इंदिरा नूई

दुनिया की सौ ताकतवर महिलाओं में शामिल इंदिरा नूई पेप्सिको कंपनी की सीईओ हैं.

मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, आईआईएम कोलकाता और फिर येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में पढ़ाई कर चुकी इंदिरा ने 1994 में पेप्सीको में काम करना शुरू किया जिसके बाद उन्हें 2001 में मुख्य वित्तीय अधिकारी बनाया गया.

अगले दस सालों तक कई कार्यक्रमों की अगुआई करने वाली इंदिरा को 2011 में पेप्सिको ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया.

निकेश अरोड़ा

पूर्व में गूगल से जुड़े रहे निकेश इस समय सॉफ्टबैंक के मुख्य ऑपरेटिंग अधिकारी और अध्यक्ष हैं. उनकी पढ़ाई आईआईटी बनारस से हुई और फिर उन्होंने अमरीका में बोस्टन कॉलेज और नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की.

वो लंबे समय तक गूगल से जुड़े रहे और वर्ष 2014 में उन्होंने गूगल से जब इस्तीफा दिया तो वो मुख्य बिजनेस अधिकारी थे. उसके बाद उन्होंने सॉफ्टबैंक में अध्यक्ष और सीओओ का पदभार संभाला.

विक्रम पंडित

सिटीग्रुप के मुख्य कार्यकारी नियुक्त हुए विक्रम को 2012 में अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा ता. 2007 से 2012 तक सिटीग्रुप के सीईओ रहे विक्रम नागपुर से हैं और अब अमरीकी नागरिक हैं.

मराठी परिवार में जन्मे विक्रम ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाई की है.

सुंदर पिचाई

गूगल के सीईओ नियुक्त हुए पिचाई तमिलनाडु के हैं और उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से मेटलर्जी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

आगे चलकर उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमएस की पढ़ाई और वार्टन स्कूल से एमबीए किया है. 2004 से गूगल में रहे पिचाई ने गूगल में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को भी अंजाम दिया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)