scorecardresearch
 

IPL-2018: ये क्रिकेटर हुए रिटेन, गंभीर को KKR ने छोड़ा, धोनी को मिली नई टीम

एक टीम को अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का अवसर दिया गया, जो दो कॉम्बिनेशन में हैं.- तीन खिलाड़ियों को ऑक्शन से पहले और दो को राइट टू मैच के जरिए या 2 खिलाड़ियों को नीलामी से पहले और बाकी तीन को राइट टू मैच के जरिए.

Advertisement
X
आईपीएल 2018 के लिए केकेआर से गौतम गंभीर को निकाल दिया गया है.
आईपीएल 2018 के लिए केकेआर से गौतम गंभीर को निकाल दिया गया है.

सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने 2018 सीजन के लिए रिटेन किए गए अपने क्रिकेटर्स के नाम तय कर लिए हैं. गुरुवार को शाम 5 बजे तक प्लेयर्स रेटेंशन डेडलाइन थी. इसके तहत कुल 18 खिलाड़ी रिटेन किए गए. अब बाकी क्रिकेटर्स पर 27-28 जनवरी को बोली लगेगी. इस साल आईपीएल 7 अप्रैल से 27 मई तक खेली जाएगी.

-आईपीएल के 11वें सीजन के लिए रिटेन नहीं किए गए खिलाड़ियों में प्रमुख नाम गौतम गंभीर का है. केकेआर ने उन्हें रिटेन नहीं किया.

- विराट कोहली एकमात्र क्रिकेटर रहे जिन्हें 17 करोड़ रुपये मिलेंगे. यह राशि पहले तय की गई राशि से भी अधिक है. गौरतलब है कि फ्रेंचाइजी के पहले खिलाड़ी को रिटेन करने पर 15 करोड़ की राशि निर्धारित की गई थी.

- टी-20 के धुरंधर क्रिस गेल भी इस दौड़ से बाहर रहे. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने रिटेन नहीं किया. गेल के हाल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. न्यूजीलैंड दौरे में 38 साल के गेल ने 4 पारियों में महज 38 रन बनाए.

पूरी टिस्ट-

Advertisement

1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरूः विराट कोहली (17 करोड़ रु.), एबी डिविलियर्स (11 करोड़ रु.), सरफराज खान (1.75 करोड़ रु.)

2. चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (15 करोड़ रु.), सुरेश रैना (11 करोड़ रु,), रवींद्र जडेजा (7 करोड़ रु.)

3. मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (15 करोड़ रु.), हार्दिक पंड्या (11 करोड़ रु.), जसप्रीत बुमराह (7 करोड़ रु.)

4. दिल्ली डेयरडेविल्स: ऋषभ पंत (8 करोड़ रु.) क्रिस मॉरिस ( 7.1 करोड़ रु.) , श्रेयस अय्यर (7 करोड़ रु.)

5. कोलकाता नाइटराइडर्स: सुनील नरेन (8.5 करोड़ रु.), आंद्रे रसेल (7 करोड़ रु.)

6. सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (12 करोड़ रु.), भुवनेश्वर कुमार (8.5 करोड़ रु.)

7. राजस्थान रॉयल्सः स्टीव स्मिथ (12 करोड़ रु.)

8. किंग्स इलेवन पंजाब: अक्षर पटेल (6.75 करोड़ रु.)

(आपको बता दें कि दो वर्षों का प्रतिबंध झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स अगले सीजन से वापसी कर रही हैं. जाहिर है आईपीएल -11में गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपर जाइंट नहीं खेलेंगे.)

किस फ्रेंचाइजी पास अब कितने 'राइट टू मैच कार्ड'

- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू- 2, चेन्नई सुपर किंग्स-2, मुंबई इंडियंस-2,  दिल्ली डेयरडेविल्स-2, कोलकाता नाइटराइडर्स-3, सनराइजर्स हैदराबाद-3, राजस्थान रॉयल्स-3, किंग्स इलेवन पंजाब-3

राइट टू मैच के मुताबिक, अगर प्लेयर पर बोली लगती है, तो वह फ्रेंचाइजी ये कार्ड चलकर उस प्लेयर को बोली की राशि के साथ ही अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

राशि का बंटवारा ऐसे-

- तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने पर 1 प्लेयर को 15 करोड़ रु., दूसरे प्लेयर को 11 करोड़ और तीसरे प्लेयर को 7 करोड़.

- दो प्लेयर्स को रिटेन करने पर पहले खिलाड़ी को 12.5 करोड़, दूसरे खिलाड़ी को 8.5 करोड़ मिल पाएंगे.

- अगर एक ही खिलाड़ी को रिटेन किया जाता है, तो उसे अधिकतम 12.5 करोड़ रुपए मिल सकते हैं.

किसी अनकैप्ड प्लेयर को रिटेन करने पर उपर्युक्त राशि के बजाए प्रति खिलाड़ी 3 करोड़ रुपये ऑक्शन पर्स से काटे जाने का प्रावधान.

Advertisement
Advertisement