जायदाद

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जायदाद संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰] भूमि, धन या सामान आदि जिसपर किसी का अधिकार हो । संपत्ति । विशेष—कानून के अनुसार जायदाद दो प्रकार की है, मनकूला और गैरमनकूला । मनकूला जायदाद उसे कहते हैं जो एक स्थान से दूसरे स्थान पर हटाई जा सके । जैसे, बरतन, कपडा, असबाब आदि । गैरमनकूला जायदाद उसे कहते हैं जो स्थानांतरित न की जा सके । जैसे, मकान, बाग, खेत, कुआँ आदि ।

जायदाद गैरमनकूला संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ जायदाद + अ॰ गैरमनकूलह्] वह संपत्ति जो हटाई बढा़ई न जा सके । स्थावर संपत्ति । दे॰ 'जायदाद' शब्द का विशेष ।

जायदाद जौजियत संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ जायदाद + अ॰ जौ़जियत] वह संपत्ति जिसपर स्त्री का अधिकार हो । स्त्रीधन ।

जायदाद मकफूला संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ जायदाद + अ॰ मकफूलह्] वह संपत्ति जो किसी प्रकार रेहन या बंधक हो ।

जायदाद मनकूला संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ जायदाद + अ॰ मनकूलह] चल संपत्ति । जंगम संपत्ति । दे॰ 'जायदाद' शब्द का विशेष ।

जायदाद मुतनाजिआ संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ जायदाद + अ॰ मुतना- जिअह] वह संपत्ति जिसके आधिकार आदि के विषय में कोई झगडा़ हो । विवादग्रस्त संपत्ति ।

जायदाद शौहरी संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰] वह संपत्ति जो स्त्री को उसके पति से मिले ।