प्रसन्न

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

प्रसन्न ^१ वि॰ [सं॰]

१. संतुष्ट । तुष्ट ।

२. खुश । हर्षित । प्रफुल्ल

३. अनुकूल । उचित ।

४. निर्मल । स्वच्छ ।

५. शांत (को॰) ।

६. कृपालु (को॰) । यौ॰—प्रसन्नकल्प । प्रसन्नजल = प्रसन्नसलिल । प्रसन्नमुख = प्रसन्नवदन । प्रसन्नवदन । प्रसन्नसलिल ।

प्रसन्न ^२ संज्ञा पुं॰ महादेव ।

प्रसन्न † ^३ वि॰ [फा़॰ पसंद] मनोनीत । पसंद । उ॰—(क) उनके इस कर्म को विद्वान लोग प्रसन्न नहीं करते ।—दयानंद (शब्द॰) । (ख) मैं इस बात को मानता हूँ पर यह पूछता हूँ कि क्या कोई जो अँगरेजी जानता हो इस बात को प्रसन्न करेगा कि केवल एक लिपि प्रचलित होवे ? कभी नहीं ।— सरस्वती (शब्द॰) ।