ताज़ा समाचार

पहला पन्ना

 गुरुवार, 20 अक्तूबर, 2011 को 00:54 IST तक के समाचार

अपनी जनचेतना यात्रा के दौरान केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को लगातार निशाना बना रहे आडवाणी को मनमोहन सिंह ने कठोर शब्दों से बचने की सलाह दी.

अन्ना हज़ारे के दल के अहम सदस्य रहे राजेंद्र सिंह ने बीबीसी से बातचीत में अन्ना हज़ारे और अरविंद केजरीवाल को ‘तानाशाह’ बताया.

बिहार के सिवान ज़िले में बुधवार दोपहर ग्रामीणों की उग्र भीड़ से बचकर भाग रहे पुलिसकर्मियों की तेज़ रफ़्तार मोटर गाड़ी से कुचले गए तीन व्यक्तियों की मौत हो गई.

ग्रीस में कटौतियों के ख़िलाफ़ आम हड़ताल हिंसक हो गई है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके हैं.

देशव्यापी यात्रा कर रहे आडवाणी ने अलग तेलंगाना राज्य की मांग का समर्थन किया. उन्होंने केंद्र और कांग्रेस की आलोचना की.

ख़बरें अन्य विषयों पर

फ़ोरम

ब्लॉग

बीबीसी विशेष

  • पाकिस्तान में 9/11 के बाद से चरमपंथी और कट्टरपंथी घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है और इस समय ये चरम पर है. ये चरमपंथी गुट अलग-अलग कारणों से बने. कभी 'पवित्र युद्ध' के लिए तो कभी जातीय गुटों के मुक़ाबले. पिछले 40 वर्षों के इतिहास पर विशेष.

Learning English

  • आइए देखते हैं कुछ आँखों के मुहावरे अंग्रेज़ी में, हिंदी में नहीं, क्योंकि हिंदी में आपको सब मालूम है.

फ़ीचर/विश्लेषण

bbc.co.uk navigation

BBC © 2011 बाहरी वेबसाइटों की विषय सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

यदि आप अपने वेब ब्राउज़र को अपडेट करते हुए इसे स्टाइल शीट (सीएसएस) के अनुरूप कर लें तो आप इस पेज को ठीक तरह से देख सकेंगे. अपने मौजूदा ब्राउज़र की मदद से यदि आप इस पेज की सामग्री देख भी पा रहे हैं तो भी इस पेज को पूरा नहीं देख सकेंगे. कृपया अपने वेब ब्राउज़र को अपडेट करने या फिर संभव हो तो इसे स्टाइल शीट (सीएसएस) के अनुरुप बनाने पर विचार करें.