भारत के विदेश मंत्री ने कहा है कि उन्होंने भगवद् गीता पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश का मामला रूस के साथ उठाया है. उन्होंने पाबंदी की मांग को बेतुका बताया.

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग की मौत के बाद अमरीका ने वहाँ की स्थिति पर कई देशों से बातचीत की है. उत्तर कोरिया को शांति का रास्ता अपनाने की सलाह दी गई है.

स्तन कैंसर से पीड़ित पूर्व मिस वेनेज़ुएला इवा इकवॉल की मौत हो गई है. वे सिर्फ़ 28 साल की थी. वेनेज़ुएला में उन्होंने स्तन कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाई.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ फ़िलिपींस में अचनाक आई भीषण बाढ़ और तूफान से मारे गए लोगों की तादाद बढ़कर एक हज़ार हो गई है.

ख़बरों के मुताबिक सीरिया में सुरक्षा बलों ने सेना से टूट कर विपक्ष में शामिल हुए गुट पर गोलियां चलाई हैं जिसमें कम से कम 70 लोग मारे गए हैं.

ख़बरें अन्य विषयों पर

ब्लॉग

बीबीसी विशेष

  • वर्ष 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था. जब भारत ने मुक्ति बाहिनी का समर्थन किया और फिर 13 दिनों तक चली जंग के बाद पाकिस्तानी सेना को हथियार डालने पड़े. इसके साथ ही एक नए राष्ट्र का जन्म हुआ, जिसका नाम था बांग्लादेश.

Learning English

ख़बरें अभी-अभी

पेज रिफ़्रेश करने की ज़रूरत नहीं

फ़ीचर/विश्लेषण

तस्वीरों में:

bbc.co.uk navigation

BBC © 2011 बाहरी वेबसाइटों की विषय सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

यदि आप अपने वेब ब्राउज़र को अपडेट करते हुए इसे स्टाइल शीट (सीएसएस) के अनुरूप कर लें तो आप इस पेज को ठीक तरह से देख सकेंगे. अपने मौजूदा ब्राउज़र की मदद से यदि आप इस पेज की सामग्री देख भी पा रहे हैं तो भी इस पेज को पूरा नहीं देख सकेंगे. कृपया अपने वेब ब्राउज़र को अपडेट करने या फिर संभव हो तो इसे स्टाइल शीट (सीएसएस) के अनुरुप बनाने पर विचार करें.