Home /
Astrology / Tula or Libra Rashifal 2022 – तुला राशिफल 2022
Tula or Libra Rashifal 2022 – तुला राशिफल 2022 Tula or Libra Rashifal 2022 – तुला राशिफल 2022 – Astroyantra. तुला राशि के जातक को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके लिए कैसा रहेगा वर्ष 2022? इस साल शनि, राहु, केतु, गुरु सहित अन्य ग्रहों की स्थान परिवर्तन का तुला राशि के लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। 2022 में कैसा रहेगा आर्थिक पक्ष, करियर, संतान, पारिवारिक जीवन या शिक्षा । इन सभी प्रश्नों के उत्तर, जानने के लिए साल 2022 का राशिफल अवश्य पढ़ें।
तुला राशि (Libra Sign) रा,री,रू,रे,ता,ति,तु,ते
Tula Rashifal 2022 | कुंडली में ग्रहों की स्थिति
तुला राशि के जातक के जन्म कुंडली में साल के शुरु में गुरू ( Jupiter) कुम्भ राशि में होंगे तथा 13 अप्रैल को षष्ठ भाव मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे और पुरे साल इसी राशि में रहेंगे। शनि मकर राशि में ( Saturn Transit in Capricorn Sign ) ही रहेंगें परन्तु 29 अप्रैल को कुम्भ में जायेंगे तथा पुनः 12 जुलाई को मकर में प्रवेश करेंगे और सम्पूर्ण वर्ष इसी राशि में रहेंगे जो आपका चतुर्थ भाव है।
राहु वृष राशि में तथा केतु वृश्चिक राशि होगा परन्तु 17 मार्च को क्रमशः मेष और तुला में प्रवेश कर जाएगा । मंगल सम्पूर्ण वर्ष वृश्चिक राशि से मिथुन राशि के मध्य गोचर करेगा। इसी प्रकार अन्य ग्रह भी सम्पूर्ण वर्ष सभी राशियों में भ्रमण करते रहेगा और उसका प्रभाव आपके ऊपर किसी न किसी रूप में अवश्य पड़ेगा।
पारिवारिक जीवन | Family Life
तुला राशि जातक के लिए शनि चतुर्थेश और पंचमेश है इस कारण योगकारक ग्रह है और योगकारक होकर चतुर्थ स्थान में बैठा है अतः आप आपका स्थान और करियर में परिवर्तन संभव है। यह परिवर्तन घर के सदस्यों के साथ अच्छा सम्बन्ध नहीं होने के कारण भी हो सकता है। अकारण घर में क्लेश का योग बन रहा है। भाई-बहन के साथ सम्बन्धो में कड़वाहट आ सकती है। पारिवारिक सम्पति को लेकर रिश्तों में खटास आ सकती है। इसके कारण दाम्पत्य जीवन में भी परेशानी आ सकती है। एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप रोज हो सकता है।
संतान पक्ष को लेकर घर में समस्या उतपन्न हो सकती है। यदि पिताजी साझेदारी में कोई व्यवसाय कर रहे हैं तो समझदारी और धैर्य से काम लें आपस में विवाद हो सकता है। माता-पिता को कोई बिमारी भी परेशान कर सकती है खासकर जोड़ो का दर्द। परिवार के ऊपर खर्च होने का योग है।
धन-संपत्ति | Wealth
धन-संपत्ति के मामलों में पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। संतान के ऊपर धन व्यय और धन का लाभ दोनों का योग बन रहा है। अप्रैल से धन कारक गुरु छठे भाव में होंगे इस कारण धन- निवेश कर सकते है। भाई-बहन से उधार पैसा ले सकते है या देना भी पर सकता है। किसी पार्टनरशिप में धन का निवेश करने के लिए विचार कर सकते है।
इस अवधि में गुरु की दशा-अन्तर्दशा चल रही है तो आप लोन भी ले सकते है इसमें कोई संदेह नहीं यह लोन अपने पारिवारिक स्टेटस को बढ़ाने अथवा सुख सुविधा का उपभोग करने के लिए हो सकता है।
Students & Service | छात्र और नौकरी
वृहस्पति जो नौकरी भाव का स्वामी है गोचर में अपनी राशि में गोचर करेगा तथा वहां से कर्म स्थान से सम्बन्ध बनाएंगे अतः निश्चित ही नौकरी
( when I will get job) प्राप्त करने की इच्छापूर्ति होगी। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे है उन्हें भी अवश्य ही लाभ मिलनेवाला है। छात्र शॉर्टकट मार्ग का चयन न करें। आप इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग अवश्य करें लाभ मिलेगा। यह वर्ष आलस्य वा मटरगस्ती का नहीं है अपनी पूरी ऊर्जा का उपयोग करें सफलता आपके हाँथ में होगा।
नौकरी में तरक्की ( Promotion) का भी लाभ ले सकते हैं। यदि पदोन्नति है तो यह शुभ समय है। कार्यस्थल पर अधिकारियों तथा सहकर्मियों का वांछित सहयोग मिलेगा। आप भी अपने सहकर्मियों का पूर्ण सहयोग करें अपने अंदर सकारात्मक विचारों को जन्म दें और धन लाभ प्राप्त करें ।
Tula Rashifal 2022 | व्यवसाय | Business
इस साल अप्रैल के बाद आप कोई नया व्यवसाय आरम्भ कर सकते। साझेदारी में व्यवसाय करने का अवसर मिल सकता है। यदि आप कोई फैक्ट्री या दूकान खोलना चाह रहे है तो यह समय अनुकूल है। आप पुराने प्रॉपर्टी को बेच कर कोई नया प्रॉपर्टी ले सकते है। आप जितना लाभ सोच रहे है उससे कम ही लाभ मिलेगा परन्तु परेशान होने की जरुरत नहीं है।
Business through Astrologyनिवेश सोच समझकर ही करें अपने विश्वसनीय या किसी ज्योतिषी से सलाह भी लेना चाहिए। अनियोजित व्यय करने से बचें। आप अपने व्यवसाय में निवेश करने के लिए बैंक से अथवा किसी सहयोगी से धन ले सकते है। शुभ कार्यो में खर्च करके अपनी समझदारी का परिचय दें।
प्रेम तथा यौन संबंध | Love & Sexual Relation
प्रेम भाव पर गुरु का गोचर है अतः सामजिक मान मर्यादा के विपरीत कोई कार्य न करें यदि ऐसा करते है तो सतर्क हो जाए आपके ऊपर व्यभिचार का आरोप लग सकता है। वाद-विवाद, कलेश और उसके बाद केश-मुकदमा से इंकार नहीं किया जा सकता अतः विवेक से काम लें।
यौन सुख के लिए उतावलापन प्रेम में ब्रेक दें सकता है अर्थात बच्चों जैसे हरकतों से बचें और स्वयं के परिपक्वता का परिचय दें। प्रेम और प्रेम विवाह (
Kya ? Meri Shadi Love Marriage Hogi) दोनों का योग बन रहा है। यदि प्रेम का अध्याय पहले से शुरू है तो आप घर में अपने माता-पिता से अपने सम्बन्ध को बताकर परिणय -सूत्र में बंध सकते है। यदि आपकी जन्मकुंडली में विवाह की दशा अन्तर्दशा चल रही है तभी विवाह होगी ।
शादी-विवाह में बाधा के मुख्य कारण तथा समाधानTula Rashifal 2022 | स्वास्थ्य | Health
स्वास्थ्य के दृष्टि से इस साल ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। शरीर के अंदरूनी भाग में परेशानी हो सकती है। गॉलब्लेडर, किडनी, लिवर इत्यादि में कोई परेशानी आ सकती है अतः डॉकटर के सम्पर्क में रहे और इलाज कराने में देर न करें। ठंढा-गर्म के कारण आप बीमार हो सकते है। पाचन सम्बन्धी शिकायत भी हो सकती है। लिवर में सूजन आ सकता है। मस्तिष्क तथा जोड़ों में दर्द जैसी बीमारी के शिकार हो सकते है। अपने आहार-विहार में विशेष ध्यान दें। नियमित व्यायाम तथा प्राणायाम से अवशय ही फायदा होगा।
क्या करें क्या न करें | What to do or Not
- आप नीली या नीलम रत्न (Blue Sapphire) को धारण कर सकते है परन्तु धारण करने से पूर्व शुभ -अशुभ की परीक्षा कर लें।
- मोती रत्न (Pearl gemstone) को धारण तब करें जब कार्य तथा व्यापार में वृद्धि नहीं हो रहा हो।
- स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी है तो आपको वृहस्पति व्रत अवश्य करना चाहिए साथ ही विष्णु सहस्त्र पाठ का नियमित पाठ करना चाहिए।
- परिवार में क्लेश चल रहा हो तो सुंदरकांड का पाठ करें।
- व्यवसाय में कुछ नए अवसर अवश्य ढूंढे।
- अपने आत्मविश्वास को जगाएं।
Related Posts
How can Astrology help in Health, Eye and Heart Troubles. Astrology can help through strotra, mantra, gemstone etc. In the Valmiki Ramayan you must have read…
Surya Stuti is very powerful mantra it can recite by everyone. recitation of these 12 Strotra’s Stuti is good for health, sound, age, knowledge, respect…
How Your 9 Planets give you Fortune. Most of us know that nine planets (नवग्रह) are responsible for all the fortunes and misfortunes in our…
What is Mangalik Dosh ? Affliction of Mars in the horoscope known as a Mangalik dosh horoscope. It is caused by placement of Mars in…
Copyright © 2022Astroyantra | Powered by Cyphen Innovations